कोडरमा, दिसम्बर 30 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । नये वर्ष के स्वागत को लेकर झुमरी तिलैया ब्लॉक परिसर स्थित चिल्ड्रेन पार्क तथा कोडरमा के लक्खीबागी क्षेत्र में स्थित कर्दम ऋषि पार्क पूरी तरह सज-संवर कर तैयार हो चुके हैं। जिले के शहरी क्षेत्र में यही दो प्रमुख पार्क हैं, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए साल भर आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं। नये साल के अवसर पर यहां बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। कर्दम ऋषि पार्क की संवेदक सीमा कुमारी ने बताया कि नये वर्ष को ध्यान में रखते हुए पार्क में बच्चों के लिए मिक्की माउस, झूले, जंपिंग झूला सहित कई नये मनोरंजन साधन लगाए गए हैं। इसके साथ ही पार्क को रंग-बिरंगे गुब्बारों और आकर्षक सजावट से सजाया जाएगा। दोनों पार्कों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि शाम के समय भ...