घाटशिला, जनवरी 1 -- चाकुलिया। चाकुलिया में नये साल का जश्न मनाने की तैयारियों में लोग जुट गए हैं। यहां की हवाई पट्टी पर एक जनवरी को पिकनिक मनाने के लिए लोगों की अपार भीड़ उमड़ेगी। हजारों पुरुष, महिलाओं और बच्चों का हवाई पट्टी पर जुटान होता है। हवाई पट्टी पर मेला सा लग जाता है। विभिन्न प्रकार की दुकानें भी सज जाती हैं। हवाई पट्टी क्षेत्र में लोग भोजन बनाते हैं और खाकर खूब मस्ती करते हैं। देर शाम तक जश्न का दौर चलता है। नाच गान होता है। विदित हो कि चाकुलिया में कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है। इसलिए लोग जंगलों के बीच स्थित हवाई पट्टी क्षेत्र में नए साल का जश्न मनाने के लिए हर साल एक जनवरी को जुटते हैं। आगामी एक जनवरी को हवाई पट्टी क्षेत्र में पिकनिक को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी सतर्क रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...