सीतापुर, अगस्त 4 -- सीतापुर, संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक रविवार को जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता करते हुये जिला अध्यक्ष ममता वर्मा ने सभी पदाधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र एवं दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि प्रत्येक पदाधिकारी की सक्रिय भागीदारी ही संगठन की मजबूती का आधार है। उन्होंने सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसे और अधिक प्रभावी व व्यवस्थित ढंग से चलाने का निर्णय लिया। पार्टी ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि आने वाले महीनों में जिले में हजारों नए सदस्य जोड़कर पार्टी के जनाधार को मजबूत किया जाएगा। वहीं संगठनात्मक ढांचे को जमीनी स्तर पर सक्रिय करने के उद्देश्य से ब्लॉक व विधानसभा स्तर पर समन्वय समितियों के गठन एवं पुनर्गठन पर भी चर्चा हुई। साथ ही यह तय किया गया कि ...