नई दिल्ली, जुलाई 14 -- विद्वत परिषद की महिला सदस्यों ने कुलपति को समस्याओं से कराया अवगत नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय का नया सत्र 1 अगस्त से शुरू होने वाला है। सत्र शुरू होने से पहले डीयू के कैंपस और कॉलेजों में महिला सुरक्षा को मजबूत तंत्र बनाने की मांग डीयू में विद्वत परिषद की महिला प्रतिनिधियों ने की है। इंडियन नेशनल टीचर्स कांग्रेस (इंटेक) की विद्वत परिषद की सदस्य प्रो. नीलम और डॉ. लतिका गुप्ता सोमवार को डीयू के कुलपति कुलपति को एक पत्र सौंपा, जिसमें विश्वविद्यालय के कॉलेजों और विभागों में महिलाओं की सुरक्षा और कल्याण को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई। प्रो.नीलम का कहना है कि हाल ही में मीडिया में आई घटनाएं और कैंपस चर्चाओं में उठे मुद्दों ने सुरक्षा ढांचे, शिकायतों के प्रति त्वरित प्रतिक्रिया, और लैंगिक संवेदनशीलता ...