सीतामढ़ी, जून 11 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के जुलाई 2025 सत्र में विभिन्न कोर्स में ऑनलाइन व दुरस्थ शिक्षा माध्यम (ओडीएल) मोड में एडमिशन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसके लिए आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित है। इसकी जानकारी देते हुए एसआरके गोयनका कॉलेज इग्नू अध्यन केन्द्र समन्वयक डॉ. जगजीवन प्रसाद ने बताया कि छात्र-छात्राएं इग्नू की वेबसाइट पर जाकर समर्थ पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कोर्स में अपनी इच्छानुसार ऑनलाइन एडमिशन करा सकते है। एससी व एसटी कोटि के अभ्यर्थियों के लिए स्नातक पाठ्यक्रम बीए, बीएससी व बीकॉम में 50 प्रतिशत शुल्क के साथ एडमिशन लेने की सुविधा है। विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता, मानदंड, शुल्क आदि विवरण कॉमन प्रस्पेक्टस डा...