बलरामपुर, जुलाई 1 -- बलरामपुर, संवाददाता। रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर ने नये सत्र के अध्यक्ष रोटेरियन आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष रोटेरियन डॉ मोहम्मद सालिम के डेंटल क्लिनिक पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों के ब्लडप्रेशर, ब्ल्ड शुगर, लिपिड प्रोफाइल एवं अन्य खून की जांचे की गई। साथ ही डॉक्टर्स डे और चार्टर्ड एकाउंटेंट डे पर शहर के चिकित्सकों एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्लब के चार्टर्ड अध्यक्ष डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष डॉ सौरभ सिंह, पूर्व सचिव भूपेन्द्र सिंह, डॉ अब्दुल कयूम, डॉ जुबेर अहमद, डाक्टर अफजाल खान, डा सतीश सिंह, संजय शर्मा, मिहिर मेहरोत्रा, सीए अंकित गोयल, सीए अभिषेक सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, मलय पहवा, मीत कौर आदि रोटेरियन सदस्य उपस्थित रहे।

हिं...