बक्सर, नवम्बर 15 -- बिजनेश न्यूज, पी टू ------ फोटो संख्या- 17, कैप्सन- शनिवार को फाउंडेशन स्कूल में प्रोस्पेक्टस व रजिस्ट्रेशन फॉर्म का विमोचन करते जूनियर क्लास के छात्र-छात्राएं। बक्सर, हिप्र। इटाढ़ी रोड स्थित फाउंडेशन स्कूल में शनिवार को प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर नर्सरी से कक्षा 5 तक के लिए सत्र 2026-27 के प्रोस्पेक्टस व रजिस्ट्रेशन फॉर्म का विमोचन किया गया। जिसका लोकार्पण प्री-प्राइमरी व प्राइमरी शिक्षिकाओं सहित नर्सरी कक्षा के नन्हे विद्यार्थियों के हाथों संपन्न हुआ। पूरे परिसर में उत्साह व उल्लास का वातावरण बना रहा। प्रिंसिपल मनोज त्रिगुण ने कहा कि यह प्रोस्पेक्टस मात्र एक पुस्तिका नहीं, बल्कि विद्यालय की दृष्टि, मूल्य और बच्चों के समग्र विकास के लिए बनाए गए मजबूत आधार का परिचय है। उन्होंने बताया कि बचपन सीखने का सबसे म...