मुजफ्फरपुर, मई 18 -- मुजफ्फरपुर। चार नये श्रम कानूनों को लागू करने के खिलाफ 20 मई को बुलाई गई राष्ट्रीय हड़ताल आगामी नौ जून तक टाल दी गई है। रविवार को बैरिया स्थित मुजफ्फरपुर ऑटो व ई-रिक्शा कर्मचारी संघ के प्रधान कार्यालय में आयोजित बैठक में संघ के सदस्यों को इसकी जानकारी दी गयी। ऑटो संघ के जिलाध्यक्ष एआर अन्नु और महासचिव मो. इलियास उर्फ इल्लू ने संयुक्त रूप से बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मांगों पर पुनः विचार का निर्णय लिया है। मौके पर बबलू कुमार, मो. सगीर, नवल राय व सहदेव पासवान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...