जामताड़ा, जून 5 -- नये शैक्षणिक सत्र में 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए छात्रों के पास है ज्यादा विकल्प - तीन और हाई स्कूल को 2 में किया गया उत्क्रमित जामताड़ा। प्रतिनिधि जैक बोर्ड की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के लिए प्लस टू में नामांकन को लेकर अवसर बढ़ा दिए गए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से तीन नए उच्च विद्यालय को प्लस टू विद्यालय में उत्क्रमित किया गया है। जिससे छात्रों के पास नामांकन के लिए ऑप्शन बढ़ गए हैं। पहले जिला में 12 प्लस टू विद्यालय थे, जिसे बढ़ाकर अब 15 कर दिया गया है। जामताड़ा के तरणी एवं मेंझिया उच्च विद्यालय को प्लस टू में उत्क्रमित किया गया है। वही कुंडहित प्रखंड के खाजूरी उच्च विद्यालय को प्लस टू में उत्क्रमित कर दिया गया है। बीते शैक्षणिक सत्र तक छात्रों के पास 11वीं में नामांकन के लिए के...