बोकारो, जून 24 -- चास प्रतिनिधि। चास अंचल क्षेत्र में विगत दो दिनों से जमीन म्यूटेशन को लेकर जियो टैंगिंग शुरू कर दिया गया है। लेकिन अंचल में पूरा व्यवस्था पर होते कामकाज को लेकर अधिकांश हल्का में मामला लंबित पड़ने लगा है। नई व्यवस्था से कर्मचारियों के बीच भी मुश्किलें बढ़ गई है। फोटो अपलोड होने में परेशानी बढ़ गया है। सर्वर धीमा होने से फाइल लोड नहीं हो पाने की शिकायत है। इंटरनेट की धीमी गति और फोटो अपलोड करने जैसी तकनीकी समस्याएं भी काम में बड़ी रुकावट बन रही है। स्थानीय विशाल कुमार, सागर कुमार ने बताया कि नया व्यवस्था लोगों के परेशानी का कारण बन गया है। म्यूटेशन को लेकर ऐसे ही लोगों को परेशान होना पड़ता था, लेकिन अब नये व्यवस्था को लेकर जमीन और कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ेगा। लोगों ने नया व्यवस्था को लेकर सिस्टम को दुरूस्त करने की मांग...