अररिया, नवम्बर 18 -- महिला डाक्टर नदारद तो ग्रामीण इलाके के अस्पताल की बनी है खस्ताहाल खाता हाट के धंसा पाया पर चलने को विवश हैं लोग जोकीहाट, (एस) जोकीहाट विधानसभा मिशन परिवर्तन 2025 का नारा पर चुनाव जीते एआईएमआईएम के नव निर्वाचित विधायक मुर्शीद आलम से लोगों को चहुंमुखी विकास के साथ सरकारी दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार मुक्त कराने की उम्मीद है। विकास के इस दौर में भी जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में अभी तक कई महत्वपूर्ण जगहों पर दस वर्षों से अधूरा पुल का निर्माण नहीं हो पाया है। वर्ष 2014 में स्व तस्लीम उद्दीन व तत्कालीन विधायक सरफराज आलम के हाथों शिलान्यास किए गए तुर्कैली चौक से बेलवा पुल जोड़ने वाली मार्ग पर जोकीहाट व अररिया प्रखंड के सीमा स्थल पर बने अजगरा धार, उदा हाट से भंसिया चौक जोड़ने वाली सड़क पर डोहरी धार व दोमाहना गांव में दो जगहों का प...