पूर्णिया, नवम्बर 18 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा की जनता के विश्वास पर खरा हमें उतरना है । पांच संकल्प लेकर मैं आया हूं। इस पांच संकल्प को हर हाल में प्राथमिकता के साथ पूरा करना है। अगर मेरे द्वारा किया गया संकल्प पूरा नहीं हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। उक्त बातें कसबा के नव निर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह ने कसबा स्थित संजय मिर्धा के भाजपा कार्यालय में आयोजित अपने सम्मान में आयोजित समारोह में कही। उन्होंने कहा कि मैंने कसबा की जनता से जो वायदे किये है। उसे हर हाल में पूरा करना है। अगले पांच साल में मैं साबित करूंगा कि मैं अच्छा विधायक हूं या नहीं। कसबा के विकास के लिए बहुत ही प्लानिंग मेरे मन में है। जिसें मुझे मूर्त रूप देना है। मेरी प्रायरोटी हमेशा पढ़ाई एवं खेलकूद रहा है। पांच संकल्पों में कसबा में डिग्री कालेज, कसबा को अनुमंडल का द...