बदायूं, दिसम्बर 24 -- बदायूं। जनपद न्यायाधीश ने आदेश दिए हैं कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद से प्राप्त कैलेंडर के अनुसार 28 मार्च व 25 अप्रैल 2026 को अधीनस्थ न्यायालय खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि शनिवार 28 मार्च एवं 25 अप्रैल को न्यायिक कार्य के लिए न्यायालय व कार्यालय खुले रहेंगे। इसी अनुसार जिले में न्यायालयों में स्थानीय एवं अतिरिक्त अवकाश घोषित किए गए हैं। इसमें स्थानीय अवकाश के रूप में 26 अगस्त को बारावफात, 28 अगस्त को रक्षाबंधन, 11 नवंबर को भैयादूज, 23 नंवबर को ककोड़ा मेला, 24 नवंबर को गुरुनानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा का अवकाश रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...