पटना, दिसम्बर 29 -- नये वर्ष को लेकर पटनावासियों के उत्साह को ध्यान में रखते हुए शहर के विभिन्न स्थलों पर तैयारियां की जा रही है। बिहार संग्रहालय के अपर निदेशक अशोक सिन्हा ने बताया कि अभी से ही लोगों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए काउंटरों की संख्या बढ़ाई गई है। अब पटना संग्रहालय भी खुल चुका है, ऐसे में पिछले वर्ष से अधिक संख्या में दर्शकों की आने की उम्मीद है। इसलिए दोनों संग्रहालयों दो-दो अधिक काउंटर बनाये गये हैं। तारामंडल में थ्रीडी शो दर्शकों को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह रहता है। ऐसे में हर रोज की तरह आठ शो चलेंगे। इस बार वर्चुअल रियलिटी थियेटर मुख्य आकर्षण का केंद्र है। जिसके जरिए अंतरिक्ष का सैर कर सकेंगे। नवनिर्मित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सेंटर में अधिक संख्या में लोगों की आने की उम्मीद है। दो शिफ्ट में दर्शकों को साइंस सें...