चतरा, जनवरी 1 -- चतरा, संवाददाता। नव वर्ष 2026 के अवसर पर जिले में शांति, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने सभी पुलिस जवानों और पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है। शहर के लेकर ग्रामीण क्षेत्र और पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया है। बुधवार को सदर थाना परिसर में पुलिस के जवानों और पदाधिकारियों को विशेष ड्युटी लगाई। पिकनिक स्थलों, पर्यटन स्थलों एवं मंदिरों में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर बाइक पेट्रोलिंग एवं सघन गश्ती बढ़ाई गई है। शराब सेवन कर तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष जांच एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंदिरों में संभावित भीड़ को नियंत्रित करने हेतु सुव्यवस्थित प्रवेश एवं निकास मा...