भभुआ, दिसम्बर 30 -- जिले के पर्यटन, पिकनिक और धार्मिक स्थलों पर रहेगा सुरक्षा का प्रबंध भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात रहेंगे पुलिस अफसर और जवान (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। नये वर्ष की तैयारी को लेकर पंवरा पहाड़ी पर स्थित मां मुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन-पूजन करने के लिए भक्तों की कतार लगेगी। काफी लोग नये साल की शुरुआत पूजा-अर्चना से करते हैं। इसको लेकर मुंडेश्वरी मंदिर को सजाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए कोलकाता, बनारस व अन्य जगहों से फूल और माला मंगाई गई है। मंदिर, संपर्क मार्ग, मंदिर परिसर को आकर्षक लुक दिया जा रहा है। यहां के अलावा हरसुब्रह्म, कुलेश्वरी धाम में भी भीड़ जुटेगी। पहली जनवरी को जिले के पर्यटन, पिकनिक और धार्मिक स्थलों पर लोगों की काफी भीड़ लगेगी। इस भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर...