बक्सर, मार्च 19 -- पेज चार पर बॉटम ------- पहुंचे प्रबंधक सबसे पहले स्टेशन का जायजा लिया और पैनल रुम का अवलोकन कर रेलकर्मियों के कामकाज की गहन पड़ताल की और आवश्यक निर्देश दिया नये रेल लाइन के कार्यों का निरीक्षण अधिकारियों के दल के साथ किया कार्य में जुटे संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की हौसला अफजाई की फोटो संख्या- 14, कैप्सन- बुधवार को चौसा में नये रेलवे लाइन के कार्यों का निरीक्षण करते अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) अनुपम कुमार चंदन और अन्य। चौसा, एक संवाददाता। दानापुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) अनुपम कुमार चंदन बुधवार को रेल मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ अचानक चौसा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने यहां पहुंच कर सबसे पहले स्टेशन का जायजा लिया और पैनल रुम का अवलोकन कर रेलकर्मियों के कामकाज की गहन पड़ताल की...