दरभंगा, दिसम्बर 31 -- बेनीपुर, निज संवददाता। जननायक कर्पूरी बाबा नागार्जुन स्टेडियम बेनीपुर में क्रिकेट के लिए बन रहे पिच का निरीक्षण बुधवार को एसडीएम मनीष कुमार झा ने किया तथा कई आदेश अधिकारियों को दिया। बताया गया कि नव वर्ष में नए रूप के साथ स्टेडियम को दिखाया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विधायक प्रो. विनायक कुमार चौधरी के ऐच्छिक कोष से बन रहे मेंन पिच का प्रदेश स्तरीय खेल में इस्तेमाल किया जाएगा। स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो गार्ड की प्रतिनियुक्ति के लिए स्टेडियम कमेटी की ओर से डीएम से मांग की गई है। स्टेडियम में लाइट चुस्त दुरुस्त कराने का आदेश नगर परिषद के कार्यपालक को दिया गया है। स्टेडियम में अनावश्यक बाइक एवं अन्य वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगाया गया है। सभी गेट को बंद करने तथा नशेड़ियों को अंदर प्रवेश करने पर रोक ...