मधुबनी, सितम्बर 23 -- खजौली। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र लाभुकों को योजनाओं से आच्छादित करने और समुचित सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अब सदर अनुमंडल क्षेत्र के खजौली, कलुआही, राजनगर, रहिका पंडौल, बाबूबरही सहित सभी प्रखंडों में विशेष अभियान की शुरुआत होने जा रही है। सरकार के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, मधुबनी की ओर से जारी कार्यालय आदेश के मुताबिक 22 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर नये राशन कार्ड निर्गमन और लाभुकों के नाम जोड़ने/हटाने की प्रक्रिया चलाई जाएगी। सदर अनुमंडल अंतर्गत सभी पंचायतों में मुख्य रूप से पंचायत सरकार भवन में राशन कार्ड कैम्प का आयोजन करने का आदेश दिया गया है। इसके लिए रोस्टर तैयार कर प्रखंडवार और पंचायतवार कैम्प की तिथियां निर्धारित की गई हैं। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि न...