भागलपुर, फरवरी 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर का हवाई अड्डा मैदान सोमवार को कुछ ऐतिहासिक क्षण का गवाह भी बनेगा। राज्य के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहली बार बिहार की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करेंगे। दरअसल, तीनों के लिए यह पहला मौका है जब सरकारी कार्यक्रम में सभी एक साथ मिलेंगे। पीएम मोदी बीते साल 15 नवंबर को जमुई के बल्लोपुर गांव में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उस वक्त राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर गवर्नर थे। बल्लोपुर के बाद वर्ष 2025 में पीएम की यह पहली बिहार यात्रा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज और ललन सिंह भी दिखेंगे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस माह यह भागलपुर की दूसरी यात्रा होगी। सीएम एक फरवरी को ही प्रगति यात्...