देहरादून, मार्च 11 -- टाटा मैजिक जनकल्याण समिति ने नये मैजिक वाहन की खरीद के लिए 50 फीसदी सब्सिडी देने की मांग की है। अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार ने पिछले साल मार्च में विक्रम वाहनों को सड़क से हटाकर नए सीएनजी या बीएस-6 मैजिक वाहन खरीदने पर 50 फीसदी सब्सिडी देने की घोषणा थी। कई विक्रम संचालक इस योजना का लाभ लेकर नया मैजिक खरीदना चाहते हैं, लेकिन अभी तक विभाग ने सब्सिडी के लिए पोर्टल नहीं बनाया है। सब्सिडी को लेकर लगातार बहानेबाजी की जा रह है, जिससे विक्रम संचालक परेशान हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...