जामताड़ा, जुलाई 29 -- नारायणपुर। अंचल कार्यालय नारायणपुर में सोमवार को राजनीतिक दल के साथ एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता ने किया। इस बैठक में सीओ ने राजनीतिक दलों से प्रखंड क्षेत्र के 1200 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले मतदान केंद्र के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदान केंद्र जहां पर 1200 से अधिक मतदाताओं की संख्या है। वैसे मतदान केंद्र में नया मतदान केंद्र बनाने हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलों से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित मतदान केंद्र पर चर्चा कर उन्हें चिन्हित करने पर बल दिया। इसके अलावे स्पेशल गहन पुनरीक्षण के बारे में जानकरी देकर बीएलओ के माध्यम से फार्म 6, 7 एवं 8 भरवा कर छुटे हुए मतदाता एवं 18 वर्ष के आयु वाले का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने, ब्लेक एंड वाइट फोटो को हटाक...