किशनगंज, जून 15 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-ज़िला पदाधिकारी, किशनगंज से प्राप्त निर्देश के आलोक में ठाकुरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड में बीते 07 जनवरी से 30 मई 2025 के बीच 18 -19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं का नाम न्यूनतम जोड़ने वाले बीएलओ के साथ शनिवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में प्रखण्ड सभागार में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मतदान केंद्र संख्या 112 से 302 के बीच के वैसे बीएलओ ने भाग लिया, जिन्होंने विगत 05 महीने से 18 -19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं का नाम या तो बिल्कुल ही नहीं जोड़ा है या मात्र 01 नाम जोड़ा है। बीडीओ श्री अब्दाली ने उपस्थित सभी बीएलओ को सख्त हिदायत देते हुए 21 जून 2025 तक इस आयु वर्ग के कम से कम 05-05 युवा मतद...