धनबाद, नवम्बर 13 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ कॉलोनी में संचालित उर्दू प्राथमिक विद्यालय को बंद मोदीडीह कोलियरी ऑफिस के समीप नवनिर्मित भवन में शिफ्ट करने की तैयारी जोरों पर है। बुधवार को संबंधित अधिकारियों ने नवनिर्मित भवन का दौरा किया और अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने भवन की संरचना, कक्षाओं, शौचालय और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने ठेकेदार और संबंधित विभाग को कार्य में तेजी लाने को कहा। मालूम हो कि वर्तमान में सिजुआ कॉलोनी में चल रहे उर्दु प्राथमिक विद्यालय परियोजना विस्तार में बाधा है। परियोजना का विस्तारीकरण रूका हुआ है। निरीक्षण में पुटकी सीओ, मोदीडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी, जोगता थानेदार पवन कुमार समेत विद्यालय के प्राचार्य आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...