जहानाबाद, जनवरी 7 -- अरवल, निज संवाददाता। भारत की एनडीए सरकार ने विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार आजीविका मिशन बिल पास किया है। इसी मुद्दे पर बुधवार को एनडीए के सभी दलों के जिलाध्यक्षों के संयुक्त नेतृत्व में अरवल जिला अतिथि गृह में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिहार विधान परिषद सदस्य अनामिका सिंह ने कहा कि पहले जो मनरेगा था या जवाहर रोजगार योजना के माध्यम से जो काम चलता था, उसमें काफ़ी भ्रष्टाचार था। प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने में अब नया बिल सहायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष को राम के नाम पर भी मिर्ची लगती है। कोई भी अच्छा काम भारत सरकार करती है तो उसका विरोध विपक्ष करने लगता है। बिहार विकसित बनेगा तभी देश विकसित होगा। 'जी रामजी' जो बिल है, वो गांव के लोगों के लिए खास लाया गया है। कैसे विकसित गांव बने और मजद...