सीतामढ़ी, मई 17 -- शिवहर। जिले के बिजली उपभोक्ताओं को अब बेहतर और पारदर्शी सेवाएं प्रदान करने के लिए नया एकीकृत बिलिंग सॉफ्टवेयर उपलब्ध होगा। इसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर बिजली प्रमंडल कार्यालय शिवहर में आयोजित किया जा रहा है। 20 मई तक बिजली विभाग के अभियंताओं को इस संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाएगा। नया एकीकृत बिलिंग सॉफ्टवेयर पायलट प्रोजेक्ट के तहत शिवहर बिजली प्रमंडल सहित राज्य के चार बिजली प्रमंडल में लागू किया जाना है। इसको लेकर मौजूदा बिलिंग सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा रहा है। नई एकीकृत बिलिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं को एक ही प्लेटफार्म पर बिजली से जुड़े सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता छबिंद्र प्रसाद सिंह ने बताया की नया एकीकृत बिलिंग सॉफ्टवेयर उपभोक्ताओं के...