मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त राजकुमार सिंह का तबादला परिवहन विभाग में सचिव पद पर हो जाने के बाद मुजफ्फरपुर के नये प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में पदभार का आदान-प्रदान कार्यक्रम हुआ। नये आयुक्त कौशल किशोर ने विधिवत अपना दायित्व संभाल लिया। पदभार ग्रहण के बाद नये आयुक्त ने अधिकारियों संग बैठक की। इसमें उन्होंने विभागवार कार्यों की वर्तमान स्थिति, प्रगति व प्राथमिकताओं की जानकारी ली। नये आयुक्त ने कहा कि उनका प्राथमिक लक्ष्य शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना और विकास कार्यों की गति को और तेज करना है। उन्होंने अधिकारियों को लंबित मामलों के त्वरित निपटारे व क्षेत्र भ्रमण के माध्यम से जमीनी स्थिति का आकलन करने...