मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नये पुर्जे को स्क्रैप बताकर बिना टेंडर ही 18 रुपये किलो के भाव बेच देने के मामले के तार सोनपुर मंडल के नारायणपुर अनंत और गढ़हरा स्टेशन के कैरेज एंड वैगन विभाग से जुड़ गए हैं। इसको लेकर सीबीआई की टीमों ने नारायणपुर अनंत व गढ़हरा स्टेशन के कैरेज एंड वैगन विभाग पर छापेमारी की। मामले में सीबीआई ने पूर्व में एक वरीय सेक्शन इंजीनियर सहित चार को गिरफ्तार किया था। उनसे मिली जानकारी के आधार पर नारायणपुर व गढ़हरा में छापेमारी की गई। सीबीआई की एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की दो टीमों ने गुरुवार को छापेमारी की। नारायणपुर अनंत में छापेमारी का नेतृत्व केस की आईओ सीबीआई की डिप्टी एसपी रूबी चौधरी कर रहीं थीं। उन्होंने नारायणपुर अनंत कैरेज एंड वैगन विभाग में 11 घंटे तक दर्जनभर से अधिक रेलकर्मियों से पूछताछ की।...