चतरा, मई 28 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। चतरा के नयी डीसी कृति श्री और नये एसपी सुनील अग्रवाल से औद्योगिक नगरी टंडवा को बहुत उम्मीदें हैं। देखा गया कि कोल और ऐशपौंड ढुलाई के दौरान टंडवा, सिमरिया और केरेडारी की काली सड़कों पर मौत का तांडव हो रहा है। अनगिनत राहगीर अबतक मारे जा चुके हैं। इसके बावजूद इस पर जिला प्रशासन अबतक अंकुश नहीं लगा पाया है। महिलाओं का सिंदूर उजड़ रहा है। पर अब तक रोक थाम नहीं हो सका। इतना ही नहीं पानी की समस्या हो या फिर बिजली या फिर अस्पताल जैसी मानवीय सुविधा का घोर अभाव है। लोगों का कहना है कि लोगों को उम्मीद है कि नये डीसी एसपी से उक्त समस्याओं को समाधान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...