बेगुसराय, मई 27 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। नये डीडीसी के रूप में आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया। इसके पहले वे हिलसा में एसडीओ थे। निवर्तमान डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर ने डीडीसी कार्यालय में प्रभार सौंप दिया। हिन्दुस्तान के साथ बातचीत में नये डीडीसी ने कहा कि विकास के कोर इश्यू को बढ़ावा दिया जाएगा। बेगूसराय औद्योगिक जिला है। इंडस्ट्री पर फोकस किया जाएगा। इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा। महादलित समग्र योजनाओं के लाभ से संबंधित लोगों को आच्छादित किया जाएगा। महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की ओर से संचालित योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इसके बाद उन्होंने जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान समेत अन्य पार्षदों के साथ औपचारिक वार्ता की। जिला परिसंपत्तियों का जायजा लिया। जिला परिषद के माध्यम से संचालित योजनाओं क...