मिर्जापुर, जुलाई 31 -- मिर्जापुर, संवाददाता । नवागत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर कलक्ट्रेट पहुंच कर कोषागार में कार्यभार ग्रहण किए। इस दौरान निर्वतमान डीएम प्रियंका निरंजन भी मौजूद रहीं। इससे पूर्व उन्होने विंध्याचल में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र से मुलाकात की। इसके बाद उन्होने कलक्ट्रेट में सीडीओ विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि/रा अजय कुमार, भू/रा देवेन्द्र प्रताप सिंह, एडीएम नमामि गंगे विजेता, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, चुनार राजेश वर्मा, लालगंज, मड़िहान व अन्य मजिस्ट्रेटों से परिचय प्राप्त किए। नवागत डीएम पवन कुमार गंगवार ने बताया कि शासन से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन करने के साथ ही योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने ...