मधुबनी, अगस्त 13 -- मधुबनी। आरके. कॉलेज के बी.एड विभाग सत्र 2025 - 2027 बी.एड के नव नामांकित छात्रों का इंडक्शन मीटिंग कार्यक्रम का आयोजन प्रिंसिपल प्रो. अशोक कुमार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र कुमार सिंह ने स्वागत भाषण एवं मंच संचालन डॉ. पल्लवी कुमारी ने किया। प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों में आत्मविश्वास और स्वाध्याय के प्रति समर्पित होना चाहिए। उन्होंने छात्रों को अनुशासित रहकर लक्ष्य को प्राप्त करने का सलाह नए छात्रों को दिया। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शशि भूषण कुमार ने कहा कि बी.एड रोजगार से जुड़ा हुआ विषय है और इसमें मेहनत करने से छात्र एक अच्छे शिक्षक बनकर देश के भविष्य...