पटना, जुलाई 2 -- भवन निर्माण विभाग के विभिन्न भवन प्रमंडलों में नव प्रोन्नत एवं नव पदस्थापित कार्यपालक अभियंताओं को टीम भावना से काम करने की सलाह अधिकारियों ने दी। उन्हें विभागीय योजनाओं की जानकारी, दूसरे विभागों से समन्वय स्थापित करने, कार्य के साथ ईमानदारी बरतने एवं पारदर्शिता के साथ योजनाओं को ससमय पूरा करने की भी जानकारी दी गई। बुधवार को विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इन अभियंताओं के लिए विभागीय कार्यालय कक्ष में विशेष उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभागीय सचिव कुमार रवि ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर विभाग के संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी सहित विभागीय अभियंता व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर पीएमआईएस जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। विभाग के सचिव कुमार रवि ने सभी कार्यपालक अभियंता...