आजमगढ़, फरवरी 28 -- आजमगढ़, संवाददाता। अधिवक्ता संशोधन अधिनियम के विरोध में छठें दिन भी वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे। उन्होंने कचहरी परिसर से जुलूस निकाल कर शासन विरोधी नारे लगाये। तत्पश्चात अधिवक्ताओं ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किये। एडवोकेट एमेंडमेंट बिल (अधिवक्ता संशोधन अधिनियम) के विरोध में दीवानी कचहरी के अधिवक्ता गुरुवार को लगातार छठें दिन भी न्यायिक कार्य से विरत रहे। नाराज अधिवक्ताओं ने कचहरी के गेट नंबर पांच के सामने मुख्य सड़क को जाम कर धरने पर बैठ गए। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए आधे घंटे तक धरना दिया। इससे पूर्व अधिवक्ताओं ने शासन विरोधी नारे लगाते हुए दीवानी न्यायालय परिसर में जुलूस निकाल कर भ्रमण किया। इस संबंध में दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव और संचा...