सोनभद्र, सितम्बर 16 -- सोनभद्र, संवाददाता। सहकारी समितियों के नये सदस्य बनाने के लिए सदस्यता महाअभियान की शुरूआत शुक्रवार से चुकी है। सोमवार को बटबंतरा, गयारतवल, ओईनी मिश्र, रामगढ़ बीपैक्स, दुद्धी बीपैक्स, शिवपुर, कोरियांव, खलियारी, शाहगंज, मुसहां आदि बीपैक्स में सैंकड़ों नये सदस्य बने। एडीसीओ सदर अवधेश सिंह, एडीसीओ घोरावल डाक्टर सुरेश, एडीसीओ दुद्धी अजय कुमार, एडीओ म्योरपुर संतेश राय, एडीओ दुद्धी मनोज कुमार, एडीओ राबर्ट्सगंज अखिलेश कुमार सोमवार को विभिन्न बीपैक्स पर उर्वरक लेने पहुंच रहे गैर सदस्यों को सदस्य बनाने के लिए प्रेरित किया। लोगों को बताया गया कि समिति की सदस्यता लेने पर उन्हें सहकारी समिति से जुड़े सभी लाभ प्राथमिकता से दिये जाएंगे। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदस्यता महाअभियान की बढ़िया शुरूआत से...