बरेली, सितम्बर 23 -- बरेली। शहरवासियों को आवारा कुत्तों के आतंक से राहत देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। नगर निगम क्षेत्र में नया एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) डॉग केयर सेंटर बनकर लगभग तैयार है। शासन ने आदेश जारी कर अधिकारियों से कहा है कि इसका लोकार्पण अक्टूबर के पहले सप्ताह में किसी भी दिन हो सकता है। संभावना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका वर्चुअल उद्घाटन कर सकते हैं। शासन ने नगर निगम को एक सप्ताह के भीतर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही काम की प्रगति रिपोर्ट भी तलब की गई है। नगर निगम अधिकारी दिन-रात जुटे हैं ताकि समय रहते सेंटर को पूरी तरह तैयार कर सीएम को सौंपा जा सके। नगर निगम के एक्सईएन राजीव कुमार राठी का कहना है कि सेंटर के शुरू होते ही शहर भर में ज़ोनवार अभियान चलाया जाएगा, जिससे लोगों को राहत म...