मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गया है। हालांकि, नामांकन की गति अभी रफ्तार नहीं पकड़ी है। पहली बार चुनाव मैदान में उतरने वाले निर्दलीय उम्मीदवार पुराने प्रत्याशियों के नामांकन का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें डर है कि जल्दबाजी में फॉर्म भरने में कहीं कोई त्रुटि न रह जाए। ऐसे भावी उम्मीदवार कचहरी पहुंच उन अधिवक्ताओं से सलाह-मशविरा कर रहे हैं, जो नामांकन फॉर्म भरने के विशेषज्ञ माने जाते हैं। कचहरी आए एक युवक ने बताया कि नगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरना चाह रहे हैं। अभी बड़े दलों के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र नहीं भरा है। इस कारण वे भी इंतजार कर रहे हैं। बड़े दलों के उम्मीदवारों का नामांकन पत्र ही उनके लिए मार्गदर्शन होगा। इससे त्रु...