देहरादून, फरवरी 20 -- विशेषज्ञों ने कहा कि रसायन व भौतिक विज्ञान की साझेदारी से बने उत्पाद अत्याधुनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। इन उत्पादों से तकनीक के साथ ही दैनिक जीवन में भी सुधार हो रहा है। विशेषज्ञों ने यह बात गुरुवार को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में कही। पदार्थों के रसायन व भौतिकी विज्ञान विषय पर आयोजित यह सम्मेलन तीन दिन चलेगा। अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को निट्टे मीनाक्षी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी बंगलुरू के प्रोफेसर डा. संदीप कुमार ने कहा कि डिस्कोटिक लिक्विड क्रिस्टल, ठोस व तरल अवस्था के बीच एक मध्य अवस्था में होते हैं। इन्हें पदार्थों की चैथी अवस्था भी कहा जाता है। इनका उपयोग नई तकनीकों जैसे की आर्गेनिक इलैक्ट्रानिक्स (ओएलईडी), एलसीडी, सोलर सेल, सुपर कन्डक्टर मैटिरि...