बदायूं, फरवरी 26 -- बदायूं, संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा कर्तव्य बोध दिवस एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन सुनीता गार्डन नगला मंदिर में किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन दीपमाला गोयल, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा जैनिथ कांत, बीईओ गौतम प्रकाश ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करायी। मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोज दुष्यंत रघुवंशी, जिला सह संयोजक प्रदीप कुमार एवं सोनी गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जनपद ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में अपनी अलख जगा रखी है। अध्यापकों की संख्या बल को देखते हुए लग रहा कि जनपद के शिक्षकों में संगठन का विश्वास दिन व दिन मजबूत ह...