पटना, जुलाई 6 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अभिलेख भवन में महत्वपूर्ण सरकारी अभिलेख रखे जाते हैं। अभिलेखों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए अभिलेख भवन परिसर में नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है। ताकि, महत्वपूर्ण रिकॉर्डों को और बेहतर ढंग से संरक्षित रखा जा सके। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इस नये भवन निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करें। मुख्यमंत्री रविवार को अभिलेख भवन जाकर वहां कराये जा रहे विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अभिलेख भवन परिसर का जायजा लिया। वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्तमान अभिलेख भवन में भारी मात्रा में अभिलेख संरक्षित किए गए हैं। अब नए भवन की आवश्यकता को देखते हुए इस...