कानपुर, नवम्बर 19 -- शराब की बोतल के साथ रील बनाने के बाद रसूलाबाद सीएचसी प्रभारी पद से हटाये गये डा. पियूष त्रिपाठी को झींझक सीएचसी का अधीक्षक बनाने का पत्र पहुंचते ही झींझक सीएचसी के कर्मचारी भड़क गये। उन्होंने काम बंद कर सीएचसी के बाहर धरना शुरु कर दिया। कर्मचारियों का कहना था कि यहां डा. पियूष के अलावा किसी को भी तैनात कर दिया जाये,लेकिन उनके साथ काम करना मुश्किल होगा। बमुश्किल डिप्टी सीएमओ ने उनका ज्ञापन लेकर समस्या हल करने की बात कही। जिले के स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में तीन सीएचसी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस फेरबदल के तहत रसूलाबाद सीएचसी प्रभारी अमित कुमार सिंह को हवासपुर सीएचसी भेजा गया है। जबकि झींझक सीएचसी प्रभारी डॉ. दीपक गुप्ता को रसूलाबाद सीएचसी का प्रभार सौंपा गया है।इसी क्रम में कुछ महीने पहले रसूलाबाद ...