मोतिहारी, नवम्बर 20 -- मोतिहारी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित नयी बिहार सरकार में पूर्वी चंपारण जिले को भागीदारी नहीं मिल पायी है। यहां के एक भी मंत्री पद नहीं मिलने से लोगों में मायूसी दिख रही है। जिला एनडीए का मजबूत गढ़ माना जाता है। पिछले विधानसभा चुनावों को देखें तो जिले में एनडीए का प्रदर्शन लगातार बेहतर होता गया। इस बार कुल 12 में 11 सीट पर एनडीए ने कब्जा किया है। एक सीट पर भी बहुत कम अंतर से हार मिली है। जबकि वर्ष 2020 में 9 सीट पर एनडीए का कब्जा था। ऐसे में इस बार जिले का मंत्रिमंडल में बेहतर प्रतिनिधत्वि की सबको उम्मीद थी। पिछली बार भी सरकार गठन के समय जिले से कोई मंत्री नहीं बना था। लेकिन मंत्रिमंडल वस्तिार में यहां से हरसद्धिि सुरक्षित सीट से विधायक कृष्णनंदन पासवान को बिहार सरकार में मंत्री बनाया गया था। इस बार भी मोतिहारी ...