आरा, जून 29 -- आरा, संवाद सूत्र। शहर की नयी पुलिस लाइन से चंदवा जाने वाली मुख्य सड़क एनएच 84 पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं। बारिश होने से गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। सड़क किनारे नाले का निर्माण नहीं होने से मोहल्ले के पानी के साथ-साथ बारिश का पानी भी सड़क पर जमा हो जाता है। जगजीवन कॉलेज पास होने की वजह से यहां पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों ने बताया कि सड़क के किनारे चलने के लिए फुटपाथ भी नहीं है कि हम लोग आसानी से आवागमन कर सकें। कीचड़-पानी पार कर कॉलेज में जाते हैं। कभी-कभी तो आते-जाते वाहनों से गंदे पानी व कीचड़ कगे छीटों से यूनिफॉर्म भी गंदा हो जाता है। सड़क के किनारे रहने वाले दुकानदारों का बिजनेस भी मंदा हो गया है। ग्राहक अब यहां आना नहीं चाहते हैं। रात के समय अंधेरा...