विशेष संवाददाता, नवम्बर 8 -- समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव इन दिनों सोशल मीडिया एक्स के सहारे पार्टी को मजबूत करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। उन्होंने शुक्रवार को युवाओं को जोड़ने के लिए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा। इसके साथ ही उन्होंने बिहार चुनाव से संबंधित एक वीडियो भी पोस्ट किया। अखिलेश यादव ने लिखा कि नई पीढ़ी का नया सकारात्मक दौर आ गया है। परिवर्तन तय है। उसकी सोच नई होती है या कहें पुरानी नहीं होती है। आने वाले कल की ओर खुले नजरिये से देखती है। मतलब ⁠हर अगली पीढ़ी पिछली पीढ़ी से ज्यादा प्रगतिशील होती है। उसकी सोच का दायरा बहुत बड़ा होता है। नयी पीढ़ी बेहद पॉज़िटिव होती है। उन्होंने यह भी लिखा है कि नई पीढ़ी दुनिया भर को न केवल अनुभव करना चाहती है, बल्कि गले भी लगाना चाहती है। उसका व्यवहार दोस्ताना होता है। सबको साथ लेकर चलना चा...