पटना, जून 23 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी नयी पीढ़ी को लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के जंगलराज की सच्चाई से अवगत कराएगी। साथ ही विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम, झूठ और दुष्प्रचार का जमीन पर तथ्यपरक जवाब देगी। वे सोमवार को कई विधानसभा क्षेत्रों के पंचायतवार, वार्डवार बूथ समितियों की प्रथम चरण की बैठक को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को आगामी चुनाव में 225 सीटों पर विजय सुनिश्चित करने हेतु हर बूथ जीतने का संकल्प लेना होगा, ताकि विकास की गाड़ी निरंतर आगे बढ़ती रहे। जिस प्रकार हमारे नेता नीतीश कुमार बिना रुके, बिना थके आम जनता की सेवा में समर्पित हैं, उसी भावना और प्रतिबद्धता के साथ सभी कार्यकर्ताओं को भी ज़मीनी स्तर पर कार्य करना होगा। बैठक में विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के...