लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव इन दिनों सोशल मीडिया एक्स के सहारे पार्टी को मजबूत करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। उन्होंने शुक्रवार को युवाओं को जोड़ने के लिए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा कि नयी पीढ़ी का नया सकारात्मक दौर आ गया है। परिवर्तन तय है। उसकी सोच नयी होती है या कहें पुरानी नहीं होती है। आनेवाले कल की ओर खुले नजरिये से देखती है। मतलब ⁠हर अगली पीढ़ी पिछली पीढ़ी से ज्यादा प्रगतिशील होती है। उसकी सोच का दायरा बहुत बड़ा होता है। उन्होंने यह भी लिखा है कि नयी पीढ़ी दुनियाभर को न केवल अनुभव करना चाहती है, बल्कि गले भी लगाना चाहती है। उसका व्यवहार दोस्ताना होता है। सबको साथ लेकर चलना चाहती है। उसका नेचर इंक्लूसिव और एकमोडेटिंग होता है। उसके अंदर भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं होती है।...