नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- मोदी सरकार छोटी और लग्जरी, दोनों तरह की कारों में GST कम करने का एलान कर चुकी है। नया GST 2.0 इस महीने की 22 सितंबर से लागू होगा। ऐसे में जो ग्राहक नई कार खासकर लग्जरी SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं वो भी रुक गए हैं। दरअसल, अभी नए GST को लेकर डीलर्स के साथ ग्राहकों को भी इस बात का कन्फ्यूजन है कि गाड़ियों की कीमतों में कितना टैक्स कम होने वाला है। ऐसे में हम यहां पर देश की 4.2 से 4.6 मीटर वाली पॉपुलर SUV की एक्सपेक्टेड कीमतों के बारे में बता रहे हैं। इन कीमतों को नए GST स्लैब के हिसाब से कैलकुलेट किया गया है। हालांकि, सटीक कीमत का खुलासा 22 सितंबर को ही होगा।छोटी और लग्जरी कारों पर नए GST 2.0 की कंडीशन छोटी पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड कारों पर अब 18% GST दी देना होगा। इसी तरह CNG और LPG कारों पर भी यही टैक्स लिया ...