मऊ, जनवरी 30 -- मऊ। शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद की ओर से नए स्व कर प्रणाली के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने बुधवार को नगर पालिका प्रशासन के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मांगों के समर्थन में अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपाकर कार्रवाई की मांग की। चेताया कि अगर नया स्व कर प्रणाली नगर पालिका परिषद वापस नहीं लेती है तो कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद के ख़िलाफ़ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। शहर अध्यक्ष विष्णू प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि नया स्व कर प्रणाली लागू करने से शहर वासियों पर अतिरिक भार पड़ेगा। आज शहर की जनता महंगाई एवं बिजली विभाग के उत्पीड़न से जूझ रही है। ऐसी स्थिति में गृह कर, जल कर बढ़ाना जनता का शोषण है। शहर उपाध्यक्ष रमन पांडेय ने कहा की नगर पालिका के चेयरमैन मऊ शहर की जनता से किया...