लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- खीरी डाक मंडल नए डिजिटल अपग्रेडेशन करने जा रहा है। नयी सुविधा चार अगस्त से लोगों को मिल सकेगी। इसके चलते दो दिन जिलेभर के सभी डाकघरों में जमा निकासी बंद रहेगी। खीरी डाक अधीक्षक समनेश कुमार ने बताया कि खीरी जिले के सभी डाकघरों का अपग्रेडेशन किया जाना है। इसमें नए आईटी 2.0 सिस्टम को लागू किया जाएगा। इसमें आधुनिक और डिजिटल सुविधाएं बढ़ेगी। साथ ही सभी सुविधाएं में तेजी, सरल और बेहतर हो सकेगी। इसके चलते जिले के सभी डाकघरों में दो और तीन अगस्त को जमा निकासी की सुविधा बंद रहेगी। चार अगस्त से सभी सुविधाएं नये सिस्टम के तहत शुरू होंगी। इससे ग्राहकों को तेज और अधिक बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...