नई दिल्ली, जनवरी 1 -- नए साल पर विशेज का दौर थमने का नाम नहीं लेता। फोन पर ढेरों मैसेज भेजने और रिसीव करने का सिलसिला चलता रहता है। लेकिन एक दौर वो भी हुआ करता था, जब एक दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड दिए जाते थे। एक दिन पहले ही ग्रीटिंग कार्ड खरीदकर उनमें ढेर सारी विशेज लिखी जाती थीं, जो बड़ी फनी किस्म की हुआ करती थीं। चम्मच में चम्मच, चम्मच में जीरा...नया साल मुबारक हो, रजाई में पड़े-पड़े; जैसी शायरियां बचपन में बड़ी दिलचस्प लगती थीं। आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ शायरियां ले कर आए हैं, जो बचपन वाले न्यू ईयर की यादें ताजा कर देंगी। आप इन्हें अपने दोस्तों को भेजकर भी मजेदार अंदाज में नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं। 1) चम्मच में चम्मच चम्मच में जीरा मेरा दोस्त है, लाखों में हीरा हैप्पी न्यू ईयर 2026! 2) 31 दिसंबर की रात देखा तो, तूफान आ रहा था सुब...